*युवाओं से सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के लीडर को उत्तराखंड STF ने किया गिरफ्तार…*

Share the news

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, बता दें की एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त पंकज सिंह के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद पिथौरागढ़ में नवयुवको से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी कर थाना क्षेत्र जौलजीवी से लगभग 70 लाख रुपये तथा पिथौरागढ़ व जाजरदेवल थाना क्षेत्रों आदि से लाखों रुपये की ठगी की गयी थी, अभियुक्तों द्वारा एक गैंग बनाया गया था जिसका कि लीडर पकड़ा गया अभियुक्त पंकज सिंह उपरोक्त था। गैंग लीडर पंकज सिंह अपने 03 साथियों के साथ मिलकर सेना ( आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ) में नौकरी दिलाने के नाम पर जौलजीवी , पिथौरागढ़ व जाजरदेवल आदि क्षेत्रों नवयुवकों को गुमराह कर धनोपार्जन करते थे, इस गैंग के भय के कारण कोई भी जनता का व्यक्ति मुकदमा लिखाने की हिम्मत नही जुटा पाता था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक जौलजीवी के द्वारा दिनाँक 16/12/23 को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में एक मुकदमा थाना जौलजीवी में दर्ज करवाया था, तथा उत्तराखण्ड के कई और थानों में भी इस गैंग के सदस्यों के विरुद्ध ठगी व धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज हैं, तभी से अभियुक्त पंकज सिंह फरार चल रहा था। जिसपर हमारी टीम द्वारा लगातार काम किया जा रहा था कल रात्रि टीम को अभियुक्त के देहरादून में होने महत्वपूर्ण इनपुट मिला जिसपर टीम द्वारा रेड कर अभि0 को थाना राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ की इस कार्यवाही में अ0उ0नि0 प्रकाश भगत की अहम विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *