रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। मंगलवार देर शाम रंपुरा चौकी पुलिस को भूतबंगला में रहने वाले विशाल (22) के कमरे में फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। इस पर एसएसआई नवीन बुधानी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के कारणाें का पता लगाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।