काशीपुर” एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने जसपुर स्थित एक शिक्षण संस्थान के मालिक पर वेतन के रुपये मांगने पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
श्यामपुरम कॉलोनी निवासी सोमेश कुमार ने आईटीआई थाना में तहरीर दी। कहा कि वह जसपुर स्थित एनएस लॉ कॉलेज में सहायक प्रोफेसर था। महाविद्यालय का वातावरण अव्यवस्थित होने के चलते 25 जुलाई 2023 को उसने नौकरी छोड़ दी थी जिसके बाद कॉलेज पर उसके वेतन के शेष पांच हजार रुपये बकाया है।
15 सितंबर 2023 को शेष वेतन मांगने पर कॉलेज के मालिक वरुण गहलौत ने फोन पर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। बताया कि उसके पास इसकी रिकार्डिंग भी है। उधर संस्थान के मालिक वरुण गहलौत ने बताया कि वह उनके यहां लिपिक था। उसने स्टाफ से कुछ अभद्रता की थी, जिसके चलते उसे हटा दिया था। जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है।