अपनी रेव पार्टियों में नशीले पदार्थ के रूप में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में ‘बिग ब़ॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव से लंबी पूछताछ की, जो सांपों के जहर सप्लाई करने वाले गिरोह के पर्दाफाश से जुड़ी हुई थी, जिसमें एल्विश का नाम भी सामने आया था। कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूछताछ में एल्विश अपनी तरफ से पुलिस के सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस उनका मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश करने जा रही है। एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर के लिए आज रविवार को जमानत होना मुश्किल है और उन्हें रात जेल में गुजरनी होगी।