जिले में एक्टिव कबूतरबाज, विदेश भेजने के नाम पर 9 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज 

Share the news

पीलीभीत के एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी हो गई। आरोप है कि बेटे को न्यूजीलैण्ड का वीजा दिलाने के नाम पर 9 लाख से ज्यादा रुपये हड़प लिए। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, दलीप सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी बीसलपुर जिला पीलीभीत ने बताया कि एजेन्ट गुरमुख सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह व सिमरन कौर पत्नी गुरमुख सिह निवासी चिचोली कमेरी रोड थाना मिलक जिला रामपुर और पवनदीप सिंह जो रुद्रपुर में यूनिट्रेक गलोबल के नाम से ऑफिस संचालित करते हैं। उन्होंने उसके बेटे जसवीर सिंह को न्यूजीलैंड का वीजा दिलाने के नाम पर करीब डेढ़ वर्ष पहले 9.39 लाख रुपये नकद और बैंक खाते में जमा कराए थे, लेकिन आज तक वीजा उपलब्ध नहीं कराया। पीड़ित के अनुसार बार-बार रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने न केवल टालमटोल किया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपियों ने अपने फोन बंद कर लिए और अब शाहजहांपुर जिले के बसंतापुर गांव में ससुराल स्थित अपने ससुर सुरजीत सिंह के घर में छुपे हुए हैं। दलीप सिंह ने आरोप लगाया कि पीलीभीत के ही एक युवक से भी एजेंटों ने न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की है। पीड़ित के अनुसार उन लोगों को सुरजीत सिंह ने ही मिलवाया था और वह उनके साथ मिला हुआ है। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि व्यक्ति के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *