बिलासपुर रोड फ्लाईओवर पर शुक्रवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे ने एक और जिंदगी छीन ली। तेज रफ्तार में दौड़ते कंटेनर ने ओवरटेक की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मारी और कुछ ही पलों में सब कुछ खत्म हो गया।
ये घटना दोपहर करीब एक बजे की है। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर एक भारी ट्रांसफार्मर लदा था और वह बिलासपुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही वाहन फ्लाईओवर पर चढ़ा, पीछे से कंटेनर (HR 46E 3710) ने ओवरटेक करते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली पर लदा ट्रांसफार्मर सीधे ट्रैक्टर चालक पर गिर पड़ा। ट्रैक्टर चकनाचूर हो गया और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इतना ही नहीं, बेकाबू कंटेनर ने सामने से आ रही एक कार को भी टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया..
मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बिलासपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात बहाल किया।
घटना के बाद कंटेनर चालक और परिचालक फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।