*शख्स से फ्लैट बेचने के नाम पर हड़पे 97 लाख रुपये, दंपती उनके पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज; पढ़िए पूरा मामला…*

Share the news

दंपती उनके पुत्र समेत चार लोगों पर फ्लैट बेचने के नाम पर 97 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है। शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने 28 सितंबर 2023 में एक समझौतानामा तैयार कराया और 25 लाख रुपये मनोज अरोड़ा व सपना अरोड़ा के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए।

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-50 में रहने वाले दंपती, उनके पुत्र समेत चार लोगों पर फ्लैट बेचने के नाम पर 97 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-15 नयाबांस के महेश चंद ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि अगस्त 2023 में सेक्टर-50 महागुण मैपल सोसायटी के मनोज अरोड़ा, सपना अरोड़ा, राजीव अरोड़ा और महेंद्र सिंह मिले। इन लोगों ने कहा कि इनके फ्लैट पर इंडियन ओवरसीज बैंक का 97 लाख रुपये का ऋण बकाया है।

लोन नहीं दिया तो सीज होगा फ्लैट

अगर उन्होंने ऋण नहीं चुकाया तो बैंक प्रबंधन फ्लैट को सीज कर देगा। वह इस फ्लैट को बेचकर किराए पर रहना चाहते हैं। आरोपितों के कहने पर शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त अजीत पांडेय व भाई मुकेश कुमार के सामने 92 लाख रुपये में फ्लैट का सौदा कर लिया।

क्या है मामला?

शिकायतकर्ता ने 28 सितंबर 2023 में एक समझौतानामा तैयार कराया और 25 लाख रुपये मनोज अरोड़ा व सपना अरोड़ा के संयुक्त खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने समझौतानामा में तीन बार तिथि बढ़वाई और इसी बीच बैंक की शेष धनराशि 70 लाख रुपये भी ले लिए, लेकिन फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं कराई।

आरोप है कि आरोपित अब 10 लाख रुपये और मांग रहे हैं। फ्लैट की रजिस्ट्री करने के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *