आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ नई मंडी रोड क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने निर्माणाधीन स्थल के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसकी जींस की जेब से एक .32 बोर की पिस्टल, एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को मौके पर ही रात करीब 12:55 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान अमृत पाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी लोक विहार कॉलोनी, रुद्रपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
मनोज रतूड़ी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर
नवीन बुधानी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक
प्रदीप कोहली, चौकी प्रभारी रम्पुरा
नवीन जोशी, सहायक उपनिरीक्षक
सिपाही महेश राम व विजयपाल सिंह
पुलिस ने कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।