उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के ढनौलासेरा गांव निवासी एक युवक ने अपनी मांगों को लेकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। युवक का कहना है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजड में शिक्षकों की नई नियुक्ति की जाए और वर्तमान शिक्षक को हटाया जाए। इससे पहले भी वह इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर चुका है।
युवक ने पहले एसडीएम कार्यालय गंगोलीहाट में आत्महत्या की चेतावनी दी थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने दशाईथल और थल क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। जब पुलिस ने कार नंबर यूके-02-टीए 2816 को रोकने की कोशिश की, तो युवक ने गाड़ी नहीं रोकी। गंगोलीहाट तहसील रोड पर जब पुलिस ने कार को रोका, तो युवक ने पुलिस की चीता मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और पुलिसकर्मी को चोट पहुंचाने की कोशिश की।
प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद आकिल सिद्दीकी “युवक आत्मदाह की कोशिश कर रहा था, लेकिन समय रहते हमने उसे रोक लिया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
इसके बाद युवक तहसील कार्यालय पहुंचा और आत्मदाह की कोशिश करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया। पुलिस ने युवक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आत्मदाह की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
युवक पहले भी अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर चुका है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या निर्णय लेता है। आगे की जानकारी के लिए बने रहें [चैनल का नाम] के साथ।