सितारगंज में पेड़ से लटका मिला ग्रामीण का शव, आत्महत्या की आशंका

Share the news

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सितारगंज क्षेत्र के ग्राम रसोइयापुर में एक ग्रामीण का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।

ग्राम रसोइयापुर में शुक्रवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब गन्ने के खेत के पास एक लिपटिस के पेड़ से शव लटका हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 46 वर्षीय मुख्तियार सिंह पुत्र उत्तम सिंह, निवासी रसोइयापुर के रूप में हुई है।

मुख्तियार सिंह खेतीबाड़ी से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने परिवारजनों से भी पूछताछ की है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है, और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *