सिडकुल में श्रमिक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, परिजनों ने कंपनी गेट पर रखा शव, आश्वासन के बाद मचा बवाल थमा

Share the news

रेशमबाड़ी निवासी 40 वर्षीय खान चरण, बीते 18 वर्षों से सिडकुल की सेक्टर-6 स्थित एक कंपनी में कार्यरत था। बुधवार की सुबह वह रोज की तरह ड्यूटी पर गया था, लेकिन दोपहर करीब एक बजे अचानक छुट्टी लेकर बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि कंपनी से कुछ दूरी पर वह अचेत अवस्था में पड़ा है। आनन-फानन में साथी कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

मौत की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में कंपनी पहुंचे और शव को गेट के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि कंपनी के अंदर किसी विवाद के चलते खान चरण की मौत हुई है। सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंचे। वार्ता में कंपनी प्रबंधन ने श्रमिक के कार्य स्थल की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराने, घटना की तहरीर देने, शव का पोस्टमार्टम कराने और परिवार को आर्थिक सहायता देने पर सहमति जताई।

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच भाजपा नेता सुशील गाबा ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और फैक्ट्री परिसर में फैला तनाव कम हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *