पंतनगर- शांतिपुरी रेलवे बैरियर से आगे रेलवे पटरी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा और तुरंत वार्ड 5 के सभासद अजय के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर उप निरीक्षक हेम सिंह हरड़िया पुलिस टीम के साथ पहुंचे और रेलवे कर्मियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन की टक्कर या ट्रेन से गिरने से मौत का माना जा रहा है। शव का पंचनामा भरने के बाद पहचान की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी संभावित पहलुओं की जांच जारी है।