Spread the love

उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले गर्भवती बहन को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर दिया है. आरोपी अपनी सगी बहन के प्रेम विवाह से नाराज था. इसलिए आरोपी ने गुस्से में आकर गर्भवती बहन को गोली मार दी थी. इसके बाद वो अपने जीजा को भी मारना चाहता था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बाजपुर कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा किया.

दो दिन पहले मंगलवार तीन सितंबर को बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के महुआडाली गांव में 21 साल की सोनम (पत्नी पवन पाल) की उसके सगे बड़े भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि तीन सितंबर को सोनम अपनी ननद की 9 साल की बेटी के साथ खेत में शौच करने गई थी, तभी उसके भाई ने सोनम की हत्या कर दी।

इस हत्याकांड के बाद से ही आरोपी राजीव तोमर फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजीव तोमर ने अपनी बहन सोनम की शादी कहीं और तय कर दी थी, लेकिन जिस दिन लड़के वाले सोनम को देखने आने वाले थे, उससे दो दिन पहले ही सोनम रात को पड़ोसी गांव में रहने वाले पवन के साथ भाग गई थी.

पुलिस ने बताया कि राजीव तोमर का सीधा शक पवन पर ही गया था. राजीव तोमर ने अपने मां-बाप और भांजी को पवन के घर भेजा भी था, लेकिन सोनम पवन के घर पर नहीं थी. बहन के इस कदम से राजीव काफी गुस्से में था. वहीं, घर से भागने के बाद पवन और सोनम ने शादी भी कर ली थी. मामला शांत होने के बाद पवन सोनम के साथ आकर अपने घर भी रहने लगा. पुलिस पूछताछ में आरोपी राजीव तोमर ने कहा कि उसने उस दिन सोच लिया था कि जब भी सोनम मिलेगी वो उसे जान से मार देगा और साथ में पवन को भी मौत के घाट उतारेगा.

पुलिस ने बताया कि तीन सितंबर को राजीव ने पवन को उसके घर के पास देखा था. इसी दौरान उसके दिल में बदला लेने की बात आई और वह अपने घर गया. राजीव घर से तमंचा और कारतूस लेकर गया तो पवन उसे कहीं दिखाई नहीं दिया. इस दौरान राजीव को उसकी बहन सोनम खेत की ओर जाते हुए दिखाई दी, पुलिस के मुताबिक राजीव भी छिपते-छिपाते सोनम के पीछे-पीछे खेत में पहुंच गया. वहीं पर राजीव ने सोनम को खेत में गिराकर और उसके सीने पर गोली मार दी.

सोनम का मारने के बाद राजीव, पवन को मारने के लिए उसके घर भी पहुंचा, लेकिन पवन घर पर नहीं मिला. इसके बाद राजीव ने पवन के घर के बाहर फायर किया और वहां से फरार हो गया. पुलिस से बचने के लिए राजीव यूपी के रामपुर जिले में पहुंच गया था. वहीं पुलिस ने भी पवन के घर के आसपास चौकसी बढ़ा दी थी. क्योंकि राजीव के सिर पर पवन की हत्या करने का खून सवार था, पुलिस ने बताया कि राजीव दोबारा से गांव में पवन की हत्या करने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही सुल्तानपुर पट्टी के पास मानकी घाट इलाके से पुलिस ने आरोपी राजीव को अरेस्ट कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस को 12 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *