रुद्रपुर, संवाददाता। पुलिस ने रविवार रात दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़कर उनके कब्जे से दो चाकू बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों लोगों को चाकू दिखाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ चेकिंग और गश्त पर थे। जब टीम पाम ग्रीन कॉलोनी में पहुंची, तो एक मुखबिर ने सूचना दी कि दो संदिग्ध युवक धामा इन्क्लेव की ओर देखे गए हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बताए स्थान पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान अजय शर्मा निवासी रम्पुरा) और सुनील कोली निवासी प्रीत विहार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से धारदार रमपुरिया चाकू बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे राह चलते लोगों से मोबाइल और पैसे लूटने की योजना बना रहे थे।
चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार, लूट की घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
