रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक सप्ताह में हुए तीन बड़े हादसों ने क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। इन हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं। बीती देर रात ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बेलबाबा मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे का कारण
मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहे परिवार की कार अचानक हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 के निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन (45) और उनका बेटा अब्दुल योजान (15) मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे। बेलबाबा मंदिर के पास अचानक सड़क पर एक बिल्ली का बच्चा आ गया। इसे बचाने के प्रयास में कार चालक ने स्टेयरिंग घुमा दी, जिससे तेज रफ्तार कार अपना संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई तेज टक्कर के कारण कार के परखच्चे उड़ गए..