
उत्तराखंड के शक्तिफार्म क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले एक युवक समेत तीन मजदूरों की हैदराबाद में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। सभी मजदूर एक फैक्टरी में चिमनी बनाने का काम कर रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब वह लिफ्ट से सामान ऊपर ले जा रहे थे.





शक्तिफार्म के आनंद नगर गांव निवासी 23 वर्षीय अमित राय हैदराबाद में काम करने गया था। बुधवार को वह दो अन्य मजदूरों के साथ एक फैक्टरी में चिमनी बनाने का कार्य कर रहा था। दोपहर के समय तीनों मजदूर लिफ्ट के जरिए सामान ऊपर चढ़ा रहे थे कि तभी अचानक लिफ्ट का बूम टेढ़ा हो गया और तीनों मजदूर करीब 45 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए।
नरेश राय (मृतक के भाई):
“अमित नौ अप्रैल को ठेकेदार के साथ हैदराबाद गया था। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।”
तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक पीलीभीत जिले के नौलडांगा गांव का निवासी है, जबकि तीसरा खीरी, लखीमपुर के मियांपुर गांव का बताया जा रहा है।
अमित दो भाइयों में छोटा था। उसकी मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है। परिजन सदमे में हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है।
शवों के शुक्रवार देर रात तक पहुंचने की संभावना है। इस हादसे ने तीन परिवारों से उनके जवान बेटे छीन लिए और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।