रुद्रपुर। चेक बाउंस मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। तीनों आरोपित एनआई एक्ट के तहत दर्ज मामलों में वांछित चल रहे थे और पुलिस को उनकी लंबे समय से तलाश थी।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक चेक बाउंस से जुड़े मामलों में अदालत से जारी गैर जमानती वारंट के बाद भी पेश नहीं हो रहे थे। लगातार अनुपस्थित रहने के कारण तीनों को फरार घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तीनों युवकों को उनके ठिकानों से दबोचा। गिरफ्तार युवकों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तार वारंटी सुरेश पुत्र दिले राम, निवासी गुप्ता मेडिकल कॉर्नर, गोल मार्केट, मूल निवासी ग्राम पटेरी, थाना पुलभट्टा। बृजलाल पुत्र रामचंद्र, निवासी खेड़ा और जाकिर अली उर्फ अरमान कारपेंटर पुत्र जाहिद अली प्रीत विहार फेस-2 के रहने वाले है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी, उपनिरीक्षक जितेन्द्र खत्री, उपनिरीक्षक प्रदीप कोहली शामिल रहे।