दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा 25 हजार का इनाम, रुद्रपुर में राहवीर योजना की शुरुआत

Share the news

सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को अब सरकार देगी सम्मान और नकद पुरस्कार। इसी उद्देश्य से परिवहन विभाग ने राहवीर योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत जो व्यक्ति दुर्घटना में घायल लोगों को समय पर अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाएगा, उसे 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को यातायात पुलिस कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसपी यातायात/अपराध निहारिका तोमर ने योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अप्रैल माह में यह योजना शुरू की थी।

उन्होंने बताया कि यदि किसी दुर्घटना में एक से अधिक व्यक्ति घायल की मदद करते हैं, तो पुरस्कार राशि सभी में बराबर बांटी जाएगी। भले ही घायलों की संख्या अधिक हो, कुल पुरस्कार राशि 25,000 रुपये ही तय की गई है, इस संबंध में 14 मई को प्रदेश के परिवहन आयुक्त बृजेश कुमार संत ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। घायलों की मदद करने वालों की सूची हर माह तैयार कर परिवहन आयुक्त को भेजी जाएगी। इसके बाद राज्य स्तर पर प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में बनी अनुश्रवण समिति प्रस्तावों की समीक्षा करेगी।

यह योजना 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने लोगों से अपील की कि वे सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की सहायता करने में संकोच न करें, सरकार अब ऐसे नेक कार्य करने वालों को सम्मानित भी करेगी।

इस अवसर पर यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या, सीपीयू प्रभारी गोधन सिंह, एसडीआरएफ प्रभारी अर्जुन सिंह समेत पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड के जवान मौजूद रहे, मददगारों को मिलेगा सम्मान, राहवीर योजना के ज़रिए सरकार दे रही है मानवता को बढ़ावा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *