*Uttarakhand” के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर के पास अज्ञात युवती का शव मिलने से मची सनसनी, पुलिस शिनाख्त और जांच में जुटी…*

Share the news

धर्मनगरी हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पास अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सबसे पहले शव मनसा देवी मंदिर के पास लगी दुकान के दुकानदार ने देखा. उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. युवती की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

धर्मनगरी में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. गुरुवार सुबह हर की पैड़ी क्षेत्र में मनसा देवी मंदिर के पास झाड़ियों में युवती का शव मिला है. जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता लग पाएगा की युवती की हत्या हुई है, या फिर उसके साथ कोई हादसा हुआ है. वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा युवती की शिनाख्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं।

जानकारी देते हुए हरिद्वार के कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को मनसा देवी मंदिर के पास लगी दुकान के एक दुकानदार ने सूचना दी कि जंगल में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा है. उक्त सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने मौके पर जाकर देखा कि मनसा देवी पैदल मार्ग जहां से सीढ़ी शुरू होती है, उससे थोड़ा सा आगे मार्ग से लगभग 20-30 मीटर नीचे खाई में एक युवती की बॉडी पड़ी है।

युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष है. युवती को खाई से निकालकर ऊपर रोड पर लाया गया. महिला के शव को ऊपर रोड में लाकर आसपास के लोगों से जानकारी की गई, तो कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई. इसके बाद आगे की जरूरी कार्रवाई के लिए शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. युवती के शव को आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार की मोर्चरी में रखा गया है. उसकी शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।

जैसे ही एक युवती का शव मनसा देवी मंदिर के पास मिलने की सूचना शहर वासियों को मिली, लोग चौंक गए. शहर में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी. कोई इसे हत्या का मामला बता रहा है तो कोई गिरने से मौत की आशंका जता रहा है. फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *