खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन में रार मची हुई है।एक साल से अधिक बीत जाने के बावजूद भी चुनाव नहीं कराए जाने से नाराज पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे बार अध्यक्ष को दे दिए है और सूचना बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड को भेज दिया है।शुक्रवार को अधिवक्ताओं की हुई महत्वपूर्ण बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में एक साल से अधिक बीत जाने के बावजूद चुनाव नहीं कराए जाने पर आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं ने खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज राणा को सौंपे पत्र में अविलंब आय व्यय का ब्यौरा देने और चुनाव अधिकारी नियुक्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यूनियन का वार्षिक चुनाव अप्रैल 2024 में हुआ था जिसका कार्यकाल तीन माह पहले समाप्त हो चुका है लेकिन तिमाही,अर्धवार्षिक,वार्षिक कोई भी मीटिंग नहीं कराई गई । चुनाव के संबंध में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड नैनीताल द्वारा लिखित सूचना के बाद भी चुनाव नहीं कराए गए जिससे आक्रोशित होकर खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के उप सचिव सतीश कुमार चौहान,मोहम्मद सलीम,पुस्तकालयाध्यक्ष अब्दुल माजिद,लेखा परीक्षक मोहम्मद शाहनवाज सिद्दीकी ,कार्यकारणी सदस्य बिजनेश्वरी,निधि गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अधिवक्ताओं ने इस्तीफे की सूचना बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड को भी प्रेषित की है।बैठक में अधिवक्ता राजेश कांडपाल,अकील अहमद,इकबाल अहमद,ब्रजेश कुमार,पूनम बिस्ट,महेश जोशी,रूमाना नकवी,नईम अहमद, एम सी भट्ट, अशरफी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।