हाईकोर्ट प्रकरण पर पूर्व विधायक ठुकराल का बयान:- उच्च न्यायालय जनपद नैनीताल के रानीबाग स्थित निष्प्रयोज्य पड़ी एच. एम. टी. फैक्ट्री या पूर्व मे चयनित गोलापार में अथवा काशीपुर व रामनगर के मध्य हेमपुर डिपो और वैकल्पिक व्यवस्था के तीर पर पन्तनगर के पास स्थापित किया। जाना न्याय संगत है। इन स्थानों से सड़क व एअर कनेक्टिविटी भी है। उत्तराखण्ड जैसे छोटे, राज्य में उच्च न्यायालय की बैंच अन्यत बनाना औचित्यपूर्ण नहीं है।
साथ ही जनमत सर्वेक्षण करवाना कुमाऊँ व गढ़वाल के लोगों के मध्य परस्पर सम्बन्धो में कटुता पैदा करना है। हाईकोर्ट प्रकरण पर पूर्ण विराम लगना व्यापक जनहित में अति आवश्यक है। नैनीताल नगरी सम्पूर्ण विश्व विख्यात है। इसे पर्यटक स्थल के रूप में और अधिक विकसित व शहर का व्यापक सौन्दर्यीकरण करना चाहिए क्योंकि हाईकोर्ट नैनीताल मे होने से नैनीताल नगरी का जनजीवन अस्तव्यवस्त व अनियन्त्रित हो जाता है, वाहनों की अधिकता से नैनीताल मे जाम की स्थिति बनी रहती है।