Spread the love

पहाड़ों में भी स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ने लगी है. ऐसे ही एक मामले में फरार चल रहे एक शातिर को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने भाग गया था, जो करीब एक महीने के बाद पुलिस के हाथ चढ़ा है।

चीनाखान में एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने चीनाखान के पास से ही दबोचा है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस की मानें तो आरोपी के खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

 

दरअसल, अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पोखरखाली निवासी जानकी बिष्ट ने अप्रैल महीने में थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 19 अप्रैल को एडम्स स्कूल के नीचे चीनाखान को जाने वाले रास्ते पर एक अज्ञात व्यक्ति उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर भाग गया. जिससे देख उसके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद महिला ने आनन-फानन में पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कर्रवाई शुरू की।

वहीं, अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए. जिसके बाद सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में काेतवाली के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद देऊपा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने घटनास्थल और उसके आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके तहत एक आरोपी रितिक बिष्ट उर्फ गोलू पुत्र रमेश सिंह बिष्ट (उम्र 24 वर्ष) निवासी तल्ला दन्या, धारानौला को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद देऊपा ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फोन का इस्तेमाल भी नहीं कर रहा था. उसे पकड़ने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया. इस बीच आरोपी के चीनाखान जाने वाले रास्ते में होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है. वो इससे पहले 2024, 2022 में 2020 में विभिन्न मामलों में भी गिरफ्तार हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *