रुद्रपुर। पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल में सोमवार को एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव संजयवन और रेंजर चौकी के पास सड़क से करीब 10 मीटर भीतर जंगल में मिला। युवक की उम्र लगभग 26 से 27 वर्ष के बीच बताई जा रही है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना बीट वॉचर द्वारा पंतनगर पुलिस को सुबह 11:47 बजे दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुन्दरम शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि युवक के शव के पास एक बैग, कैंपस कंपनी का एक जूता, कुछ सिक्के और एक हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं।
शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। युवक के शरीर पर ज्यादा चोट के निशान नहीं हैं लेकिन गर्दन पर दबाव के हल्के निशान पाए गए हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। युवक की पहचान और हत्या की वजह सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जंगल में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।