बड़ी खबर उत्तराखंड के काशीपुर से, जहां बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जब उसे पंजाब से ला रही थी, तब गाड़ी का टायर फटने से सरबजीत ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उसे दोबारा पकड़ लिया गया।
पुलिस वाहन का टायर फटने से उसमें बैठे पुलिसकर्मियों को संतुलन बनाने में मुश्किल हुई। इसी दौरान सरबजीत सिंह ने स्थिति का लाभ उठाया और मौका देखकर पुलिसकर्मी से हथियार छीन लिया। इसके बाद वह तेजी से भाग निकला, जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
आरोपी के फरार होते ही काशीपुर पुलिस को सूचना दी गई और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश के लिए घेराबंदी कर दी गई। सभी संभावित मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई ताकि आरोपी भाग न सके।
पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
भागने के कुछ घंटों बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी काशीपुर के बाहरी इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जब पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा, तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे सरबजीत सिंह के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने तुरंत उसे काबू में लेकर गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है।
हत्या से लेकर गिरफ्तारी तक की पूरी कहानी
बाबा तरसेम सिंह की हत्या पिछले साल हुई थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस जांच में यह सामने आया कि इस हत्या के पीछे एक गहरी साजिश थी और इसमें कई लोग शामिल थे। मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह तभी से फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।