रूद्रपुर” सुपरटेक के मार्केटिंग हेड सुशील कुमार का घेराव करके ऑफिस को बंद करने की चेतावनी दी।

Share the news

नैनीताल मार्ग पर स्थित सुपरटेक के मॉल बिग बाजार में करीब सत्रह वर्ष पूर्व एक व्यापारी द्वारा लाखों रूपये जमा कराने के बाद भी प्रबंधन द्वारा अभी तक दो दुकानें आवंटित न किये जाने से रोषित व्यावसाइर्यों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में सुपरटेक कार्यालय के समक्ष ज़ोरदार प्रदर्शन कर मार्केटिंग हेड सुशील कुमार का घेराव किया और उन्हें मामले में कार्रवाई कर शीघ्र दुकान आवंटित करने की मांग की। इस दौरान सुपरटेक के वाईस प्रेजीडेंट संजय अरोरा से मोबाईल पर हुई वार्ता में श्री जुनेजा ने उन्हें 15 जुलाई तक दुकानें आवंटित करने का समय दिया साथ ही कहा कि यदि व्यापारी विनोद चावला को दो दुकाने आवंटित नहीं की गईं तो वह व्यापारियों के साथ मॉल के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

विनोद चावला पुत्र कश्मीर चावला निवासी निकट पांच मंदिर ने बताया कि उन्होंने 17 वर्ष पूर्वं बिग बाजार मॉल में दो सौ व एक सौ बीस वर्ग फीट की दो दुकानों के लिए 17 लाख रूपयों का एडवांस भुगतान किया था। उन्हें जो दुकाने दी जा रही थीं उनमें एक बड़ा पिलर होने के कारण अन्य दुकान देने की बात कही गई। जिस पर प्रबंधक द्वारा सहमति भी व्यक्त केी गई थी। परंतु आज सत्रह वर्ष हो गये हैं प्रबंधक द्वारा उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिये जा रहे हैं दुकाने नहीं आवंटित की गईं। जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पूर्व में कई बार सुपरटेक के स्वामी सहित कई सम्बधित अधिकारियों से पत्राचार किया जा चुका है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। प्रदर्शन करने वालों में मनोज छावड़ा, संदीप राव, राजेश चावला, संजू बेदी, राजेश घीक, ओम प्रकाश सलूजा, राजीव छावड़ा, मनीष साहनी, जितेन्द्र गांधी, राजवीर सिंह, हरदीप सिंह, जगरूप सिंह, वरूण सिंह, संजीव अरोरा, गौरव ग्रोवर, हर सिमरन सिंह सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *