रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की एक 13 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों लापता हो गई। पुलिस के मुताबिक, हरिप्रसाद निवासी राजा कॉलोनी ने बताया कि अपनी पत्नी ओमवती के साथ सिडकुल स्थित फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। उनकी बेटी जो राजा कॉलोनी स्थित विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा है, गुरुवार की सुबह घर से बिना बताए निकल गई और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों व आसपास खोजबीन की लेकिन नहीं बेटी वहां भी नहीं थी। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।