सौतेले भाई और चाचा ने मिलकर की युवक की हत्या, शव ठिकाने लगाते वक्त पकड़े गए..

Share the news

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां संपत्ति विवाद को लेकर एक युवक की उसके ही सौतेले भाई और चाचा ने हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे दोनों आरोपियों को गश्त कर रही पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटियाली सराय की है। मृतक युवक का नाम गौतम है, जो राजू नामक व्यक्ति का बेटा था। राजू ने दो शादियां की थीं—पहली पत्नी से सनी नाम का बेटा है, जबकि दूसरी पत्नी से गौतम था। दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को गौतम और उसके सौतेले भाई सनी के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी दौरान गौतम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के वक्त उनके पिता राजू सीतापुर में थे। सनी और उसका चाचा सतीश शव को घर में ही छिपाए रहे और अंधेरा होने का इंतजार करने लगे।

गुरुवार देर रात करीब एक बजे दोनों ने शव को पॉलीथिन में लपेटकर स्कूटी पर रखा और दातागंज रोड की ओर रवाना हुए। उनका इरादा शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंकने का था। इस दौरान जवाहरपुरी पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाही गश्त कर रहे थे। संदिग्ध हरकत देखकर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने लगे।

पुलिस के पीछा करने पर सनी और सतीश ने सुनसान इलाके में शव को स्कूटी से गिरा दिया और भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ में सनी ने पहले यह दावा किया कि गौतम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, और वे पुलिस से बचने के लिए शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे।

हालांकि, शुक्रवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गौतम की गला दबाकर हत्या की गई थी। रिपोर्ट में चेहरे पर नाखून के निशान और सिर पर भारी वस्तु से वार के भी संकेत मिले। सिर में अंदरूनी चोट के कारण खून का थक्का जम गया था।

पुलिस ने सनी और सतीश को गिरफ्तार कर हत्या और सबूत मिटाने की कोशिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

इस बीच, सनी की पत्नी निशा ने बताया कि प्रॉपर्टी को लेकर सनी और गौतम के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। होली पर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या किस स्थान पर की गई और किन हथियारों का इस्तेमाल हुआ। आरोपी सतीश पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *