उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 4 साल के मासूम बच्चे को सिगरेट पिला दी। यह घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जानकारी के मुताबिक, एक दंपति अपने 4 साल के बेटे को लेकर अस्पताल आया था। दंपति खुद का इलाज कराने डॉक्टर के पास चला गया, वहीं बच्चा अस्पताल की बेंच पर बैठा था।
उसी दौरान अस्पताल में तैनात डॉक्टर सुरेश चंद्र वहां पहुंचे और बच्चे से बातचीत करने लगे। जब बच्चे ने बताया कि उसे जुकाम है, तो डॉक्टर ने ऐसी हरकत की, जिससे सभी हैरान रह गए।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर अपनी जेब से सिगरेट निकालता है, बच्चे को देता है और खुद ही लाइटर से सिगरेट जलाकर उसे सिखाता है कि कैसे सिगरेट पी जाती है। डॉक्टर बच्चे से कहता है— “ऐसे खींचो, फेंकना नहीं है, अंदर की तरफ खींचना है”।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाकर जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी एसीएमओ को सौंपी गई है, सीएमओ का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद शासन को सूचित किया जाएगा और नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक ओर जहां सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वहीं ऐसे डॉक्टर सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में कितनी सख्त कार्रवाई होती है।