
ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन इलाके में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नोएडा निवासी और कैफे संचालक नितिन देव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।





प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितिन देव तपोवन स्थित डेक्कन वैली में अपने फ्लैट पर लौट रहे थे। फ्लैट के नीचे ही स्कूटी सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। चार गोलियां लगने से नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध हमलावर कैद हुए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद की आशंका जताई जा रही है। नितिन का वीरभद्र रोड पर एक कैफे है और तपोवन में उनके चार फ्लैट हैं, जिनमें से तीन किराए पर दिए गए हैं। नितिन अकेले रहते थे।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। उत्तराखंड पहले से ही पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर है। हाल ही में युद्ध जैसी स्थिति में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल भी की गई थी, बावजूद इसके दिनदहाड़े हुई हत्या से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं, फिलहाल पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।