ऋषिकेश के सर्वहारा नगर में पार्किंग विवाद को लेकर हुए मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में फरार चल रहे पार्षद वीरपाल ने आज दो साथियों के साथ हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में माफी मांगते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
2 मार्च को ऋषिकेश के सर्वहारा नगर में स्थित एक बुलेट शोरूम में स्थानीय पार्षद वीरपाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, जहां पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पार्षद और उसके साथियों ने शोरूम मालिक और अन्य लोगों पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे जनता में भारी रोष था।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि पार्षद वीरपाल और उसके दो साथी फरार थे।
गुरुद्वारे में प्रायश्चित के बाद सरेंडर
आज सुबह पार्षद वीरपाल अपने साथियों कैलाश और सूरज के साथ श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। उन्होंने गुरु के दरबार में शीश नवाते हुए अपने किए की माफी मांगी और पूरे सिख समाज से प्रायश्चित किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस का बयान
वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी थी। अब पार्षद और उसके दोनों फरार साथियों ने सरेंडर कर दिया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।