
ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 11 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।





यह शर्मनाक घटना बृहस्पतिवार को घटी, जब एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची अपनी सहेली के साथ मंदिर जा रही थी। लेकिन रास्ते में ग्राम खेमपुर निवासी लखविंदर सिंह उर्फ शामू ने उसे बहला-फुसलाकर गेहूं के खेत में ले जाकर यह घिनौना अपराध किया।
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बीएनएस व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। लेकिन यह सवाल अब भी बना हुआ है कि आखिर कब तक मासूम बच्चियों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहेंगी?