काशीपुर में साइबर ठगों ने एक प्रोफेसर की पत्नी को फोन पर धमकी देकर 9.83 लाख रुपये ठग लिए। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
टांडा उज्जैन निवासी कीर्ति शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति आदर्श शर्मा रसायन विज्ञान के प्रोफेसर हैं, और उनका बेटा विदेश में रहता है। बुधवार सुबह एक अज्ञात कॉलर ने उन्हें फोन किया और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
कॉलर ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके बेटे पर 17 फ्रॉड केस दर्ज हैं। उसने यह भी दावा किया कि किसी नरेश गोयल ने उनके बेटे के नाम से मुंबई के केनरा बैंक अकाउंट में 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।
महिला ने बताया कि उनका केनरा बैंक में कोई खाता नहीं है। इस पर ठग ने उनकी निजी जानकारी, आधार कार्ड और बायोमैट्रिक डेटा होने का दावा करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें डराया। इसके बाद उसने महिला को धमकी देते हुए उनके खाते से 9.83 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को जांच सौंपी गई है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉलर के झांसे में न आएं और किसी को भी अपनी निजी जानकारी साझा न करें।