Spread the love

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (AIIMS) ऋषिकेश में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि AIIMS के सर्जरी विभाग में तैनात महिला चिकित्सक के साथ सर्जरी के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने छेड़छाड़ कर दी. इस मामले के सामने आने के बाद जूनियर और सीनियर डॉक्टर भड़क गए और उन्होंने AIIMS कार्यालय में हंगामा करते हुए आरोपी नर्सिंग ऑफिसर पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, देर शाम तक पुलिस ने नर्सिंग ऑफिसर को हिरासत में लिया।

मामला सोमवार (20 मई) शाम 7 बजे का बताया जा रहा है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर में ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने उनको अनुचित तरीके से छेड़ने की कोशिश की. इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला डॉक्टर को व्हाट्सएप पर भी अनुचित मैसेज भेजे. धमकी के तौर पर कुछ फोटोज भेज करकर चिकित्सक का मानसिक उत्पीड़न भी किया।

महिला डॉक्टर की तरफ से आंतरिक चिकित्सा प्रकोष्ठ में मामले की शिकायत की गई है. बताया जा रहा है कि इस तरह के मामलों को लेकर गठित एम्स विशाखा समिति में भी इस मामले पर आज 21 मई दोपहर के वक्त चर्चा की गई. बताया जाता है कि आरोपी ने आपरेशन थिएटर के दस्तावेज के साथ भी छेड़छाड़ की है।

पूरे मामले में मंगलवार को एम्स के सभी जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डीन कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और उक्त नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस मामले में एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि यह गंभीर मामला है. एम्स प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को निलंबन करने की कार्रवाई की जा रही है. अभी इस मामले को लेकर एम्स की आंतरिक कमेटी जांच रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, देर शाम तक नर्सिंग ऑफिसर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *