उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के सितारगंज और नानकमत्ता में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नानकमत्ता में स्मैक तस्कर गिरफ्तार
सोमवार देर रात नानकमत्ता के ग्राम गिद्धौर और ज्ञानपुर गौड़ी में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बाइक सवार युवक को रोका गया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी ने 315 बोर के तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी गिद्धौर, नानकमत्ता के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 260 ग्राम अवैध स्मैक और नगदी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह पहले से ही स्मैक तस्करी के दो मामलों में वांछित था।
सितारगंज में लूट का आरोपी मुठभेड़ में घायल
इधर, सितारगंज में लूट के एक मामले में फरार अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। यह मुठभेड़ रात 1:30 से 2:00 बजे के बीच हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति पर सोते समय कुल्हाड़ी से हमला किया था।
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस जल्द ही इस मामले की विस्तृत जानकारी साझा करेगी।