Spread the love

रुद्रपुर/उधम सिंह नगर: नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम रविवार को इंद्रा चौक स्थित ध्वस्त की गई सैय्यद मासूम शाह मियां की मजार के पास पहुंची। कोर्ट के आदेश के तहत मजार की मिट्टी को ड्रम में सुरक्षित कर लिया गया। इस दौरान चौराहे को पूरी तरह जीरो जोन घोषित किया गया था।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में मजार को ध्वस्त कर दिया गया था, जो नेशनल हाईवे की सीमा में आ रही थी। इसके विरोध में मजार कमेटी ने नैनीताल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। याचिका में मजार की मिट्टी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मांग की गई थी।

कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को प्रशासन ने मजार स्थल से मिट्टी निकालकर ड्रम में सुरक्षित किया। हालांकि मजार कमेटी के सदस्यों ने कहा कि खुदाई में केवल एक ड्रम मिट्टी निकाली गई, जो उनके अनुसार पर्याप्त नहीं है। वे प्रशासन की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे।

सड़क निर्माण का काम शुरू

मजार की मिट्टी सुरक्षित रखने के बाद स्थल को समतल कर दिया गया और यातायात को सामान्य कर दिया गया है। अब वहां सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले उधम सिंह नगर जिले में नेशनल हाईवे की जद में आ रही कई अवैध मजारों पर भी प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी। नोटिस जारी करने के बाद ही प्रशासन ने ये कदम उठाया था, जिसके बाद यह मामला वक्फ अल्लाह ताला की ओर से अदालत में पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *