हल्द्वानी के जज फॉर्म निवासी एक महिला के 1 लाख रुपये गायब हो गए। बुधवार को वह नगर निगम के पास एक बैंक में लेन-देन के लिए गई थी। बैंक से 1.5 लाख रुपये निकाले, लेकिन रास्ते में बैग चेक किया तो 1 लाख रुपये गायब थे। घबराई महिला कोतवाली पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया: “तत्काल महिला के साथ दो सिपाहियों को मौके पर भेजा गया। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है, लेकिन अभी तक चोरी के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।”