रुद्रपुर। आगामी मोहर्रम को लेकर बुधवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। बैठक में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और साम्प्रदायिक सौहार्द को को लेकर एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए। एसएसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फ्लैग मार्च और फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा ताजियादारी मार्गों, इमामबाड़ों और प्रमुख आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए धार्मिक नेताओं और शांति समिति के सदस्यों से समय-समय पर संवाद बनाए रखने और उनका सहयोग लेने की बात भी बैठक में कही गई। वहीं, बॉर्डर इलाकों समेत पूरे जिले में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि मोहर्रम के दौरान हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जाए और जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो।
सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
