इंदिरा चौक बना ‘त्रिशूल चौक’, महापौर ने किया भूमि पूजन

Share the news

रुद्रपुर। शहर को धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान देने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए इंदिरा चौक पर त्रिशूल स्थापना की प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है। शनिवार शाम महापौर विकास शर्मा ने श्री अमरनाथ सेवा मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर त्रिशूल चौक का भूमि पूजन किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

 

भूमिपूजन के साथ ही चौक का नाम अब औपचारिक रूप से ‘त्रिशूल चौक’ रखा गया है। जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम में इसका लोकार्पण किया जाएगा। महापौर विकास शर्मा ने बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों को धार्मिक प्रतीकों के माध्यम से नई पहचान देने का वादा किया था। त्रिशूल, डमरू, धर्मचक्र जैसे प्रतीक न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को जागृत करेंगे, बल्कि शहर को एक सांस्कृतिक स्वरूप भी प्रदान करेंगे।

 

महापौर ने कहा कि यह पहल शहरी सौंदर्यीकरण का हिस्सा होने के साथ-साथ रुद्रपुर की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने का प्रयास है। इस योजना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिनकी घोषणा के बाद अब इसे धरातल पर उतारा जा रहा है।

 

महापौर ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने श्री अमरनाथ सेवा मंडल के साथ मिलकर भूमि पूजन कर इस कार्य का शुभारंभ किया। यह केवल शुरुआत है—आगे चलकर अन्य प्रमुख चौराहों पर भी इसी तरह के धार्मिक प्रतीकों की स्थापना की जाएगी। जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर में इस त्रिशूल चौक का विधिवत लोकार्पण करेंगे।

 

नगर निगम की ओर से इस दिशा में तेज़ी से कार्य किया जा रहा है ताकि जनता से किए गए वायदे समयबद्ध रूप से पूरे किए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *