उधमसिंहनगर जिले के खड़कपुर देवीपुरा में गुरुवार सुबह देवी जागरण के दौरान एक मकान की ग्रिल गिरने से 11 लोग घायल हो गए। हादसे में बच्चे भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।