प्रेमिका के शादी के प्रस्ताव को ठुकराने से आहत एक युवक ने जहर खा लिया। युवक को गंभीर हालत में डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह है पूरा मामला:
रतनपुरा बाजपुर के रहने वाले 18 वर्षीय संदीप सिंह, पुत्र पप्पू सिंह, का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के अनुसार, संदीप ने अपनी प्रेमिका को शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन उसने मना कर दिया। प्रेमिका के इनकार से आहत होकर संदीप ने 17 दिसंबर को नदी किनारे जाकर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया।
परिजनों को दी खुद जानकारीः
जहर पीने के बाद संदीप ने खुद इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। बावजूद इसके, 18 दिसंबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।