हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ रात करीब एक बजे रानीपुर झाल के पास नहर पटरी मार्ग पर हुई, जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि थानाध्यक्ष नरेश राठौर और शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति नहर पटरी की ओर आते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस टीम आगे बढ़ी, उनमें से एक ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़ा।
घायल बदमाश की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है और वर्ष 2007 में हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। सितंबर 2023 में वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन वापस नहीं लौटा और फरार हो गया।
पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह कई जगहों पर अपनी पहचान छुपाकर रहा और हाल ही में हरिद्वार के दौलतपुर गांव में रह रहा था। पुलिस को मौके से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो फर्जी आईडी बरामद हुई हैं। फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी है।