हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी के विधायक आदेश चौहान को सीबीआई की विशेष अदालत ने एक साल की सजा सुनाई है। यह सजा उन्हें पुलिस कस्टडी में मारपीट के मामले में सुनाई गई है। कोर्ट ने आदेश चौहान समेत उनकी भतीजी दीपिका और अन्य चार लोगों को दोषी करार दिया है।
मामला विधायक की भतीजी दीपिका के पति मनीष से जुड़ा है, जिसे दहेज उत्पीड़न के मामले में कथित रूप से पीटा गया था। मनीष की शिकायत पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया था, इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों की भी भूमिका पाई गई, जिनमें से एक की पहले ही मौत हो चुकी है। बाकी दो पुलिसकर्मियों – दिनेश और राजेंद्र को भी अदालत ने सजा सुनाई है।
वहीं, हाल ही में विधायक आदेश चौहान एक और विवाद में भी चर्चा में आए जब उन्हें एक ठग ने कॉल कर धमकी दी और पांच लाख रुपये की मांग की। ठग ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और दावा किया कि उसका बीजेपी के बड़े नेताओं से गहरा संपर्क है।
विधायक के जनसंपर्क अधिकारी रोमिश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, एक तरफ विधायक को कोर्ट से सजा मिली है, तो दूसरी ओर वे खुद भी ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं। देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या मोड़ आता है।