संत निरंकारी मिशन गदरपुर शाखा ने जल रक्षा जीवन सुरक्षा को लेकर नगर में जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली। पूज्य संत बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार
संत निरंकारी मिशन गदरपुर शाखा के प्रमुख कृष्ण लाल नारंग के नेतृत्व में सैकड़ो अनुयायियों ने जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया। पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश गुड्डी बंटी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया रैली रेड रोज कान्वेंट स्कूल से होकर गूलरभोज रोड मुख्य बाजार होते हुए संत निरंकारी आश्रम पहुंचकर समाप्त हुई रैली में भारी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने हाथों में पोस्ट में बैनर लेकर जल संरक्षण की अपील की। संत निरंकारी भवन में सत्संग के उपरांत लंगर रूपी प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर दयाराम, मनोज गाबा, रणजीत सिंह, अनिल कालड़ा, दीपक ग्रोवर, सतीश मिड्डा, मीरा रानी, सीमा पुनियानी, निशा बत्रा, आशा ग्रोवर सहित भारी संख्या में अनुयाई मौजूद थे।