आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में महिला समेत चार गिरफ्तार

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर आचार संहिता के उल्लंघन और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का आरोप है।

 

जानकारी के अनुसार, सोमवार को विवेकनगर वार्ड नंबर नौ निवासी कांता प्रसाद (32) और उनकी पत्नी सुखदेई (28) को सोमवार देर रात और मगंलवार को कृष्णा कॉलोनी निवासी दलवीर राठौर (40) और इन्द्रपाल राठौर (33) को गिरफ्तार किया गया। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि सभी व्यक्तियों की गतिविधियां चुनावी शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकती थीं, साथ ही आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया था। सभी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *