दंगे के आरोप से दोषमुक्त हुए रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल।
रुद्रपुर। 2 अक्टूबर 2011 को रुद्रपुर में हुए दंगे में हत्या के आरोप में विचाराधीन चल रहे मामले में आज सुनवाई करते हुए न्यायालय ने रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को दोषमुक्त कर दिया है।
आपको बता दें कि रुद्रपुर में 2 अक्टूबर 2011 को संप्रदायिक दंगा हुआ था जिसमें बीजेपी नेता राजकुमार ठुकराल पर हत्या समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोषी बनाया था जिसमें राजकुमार ठुकराल लंबे समय तक गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार भी रहे ।
वही आपको बता दें कि लंबे समय से माननीय न्यायालय में चल रहे इस मुकदमे में आज न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए तमाम तथ्य और गवाहों को सुनने के बाद राजकुमार ठुकराल को दोषमुक्त करार दिया।
जिसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने राहत की सांस ली।