Spread the love

बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है जहां तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के मरकुर मंडल में शनिवार को कोंडापोचम्मा सागर डैम में डूबने से हैदराबाद के पांच युवकों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब सात दोस्तों का एक समूह घूमने और तैराकी के लिए डैम पहुंचा था।

घटना का विवरण

बताया जा रहा है कि सात दोस्तों ने तैराकी के लिए जलाशय में कदम रखा, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण उनमें से पांच डूब गए। मृतकों की पहचान धनुष (20), लोहित (17), दिनेश्वर (17), जतिन (17) और श्रीनिवास (17) के रूप में हुई है। धनुष और लोहित सगे भाई थे।

दो युवक बचे सुरक्षित

घटना के दौरान, कोमारी मृगांक (17) और मोहम्मद इब्राहिम (20) किसी तरह सुरक्षित बचने में कामयाब रहे। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी अधिकारियों को दी।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

सेल्फी लेने के दौरान हादसे की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये युवक हैदराबाद के मुशीराबाद इलाके के रहने वाले थे। कहा जा रहा है कि डैम पर सेल्फी लेने के प्रयास में यह हादसा हुआ।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है,संबंधित विभागों ने सुरक्षा नियमों का पालन करने और जलाशयों के आसपास सतर्कता बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *