किच्छा, संवाददाता।
उधमसिंहनगर के किच्छा क्षेत्र की ग्रामसभा छिनकी में पंचायत चुनाव के दौरान उस वक्त माहौल गरमा गया जब मतदान के अंतिम घंटों में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
घटना रविवार दोपहर करीब चार बजे की है, जब छिनकी बूथ पर कांग्रेस और भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के पोलिंग एजेंटों के बीच फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद छिड़ गया। आरोप है कि कांग्रेस समर्थित पोलिंग एजेंट ने फर्जी वोटिंग का प्रयास किया, जिस पर भाजपा एजेंट ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई।
जैसे ही यह खबर भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुँची, बड़ी संख्या में भाजपाई मौके पर पहुँच गए और मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच की माँग करने लगे। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ भी अपने समर्थकों के साथ बूथ पर पहुँच गए।
दोनों पक्षों के आमने-सामने आने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मतदेय स्थल के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे के सामने डट गए। देखते ही देखते माहौल बेहद गर्मा गया, जिससे कानून-व्यवस्था को खतरा महसूस हुआ।
सूचना मिलते ही किच्छा कोतवाल धीरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। करीब एक घंटे तक तनाव बना रहा। मतदान समाप्त होने के बाद यानी शाम पाँच बजे के बाद ही दोनों पक्ष शांत हुए, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि उन्हें फर्जी वोटिंग और गड़बड़ी की जानकारी मिली थी, इसलिए वे मौके पर पहुँचे थे ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।