जसपुर। बहादराबाद में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज करने से नाराज किसानों ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर घटना की निंदा की। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की।
गुरूवार को कोतवाली पहुंचे किसानों ने नारेबाजी कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। युवा ब्लाक अध्यक्ष अमन प्रीत सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो, सुखवीर भुल्लर ने बताया कि पूरे प्रदेश के किसान देहरादून में स्मार्ट मीटर का विरोध करने जा रहे थे। बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस ने उन्हे रोक दिया। नाराज किसानों ने टोल पर ही धरना प्रदर्शन शुरु किया तो पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज कर दिया। इससे कई किसान नेता चोटिल हो गए। बताया कि इस घटना के विरोध में जिले की सभी कोतवाली थानों में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया है। यहॉ सुरजीत ढिल्लो,डा. शुभ, सलीम अहमद, धर्म वीर सिंह, बलजिंदर सिंह, राहुल त्यागी,जगजीत भुल्लर, गुरकीरत सिंह, जगविंदर सिंह, परमजीत सिंह,मोहसिन खान,निशान सिंह, राजकुमार सैनी, दक्ष गहलोत,रेशम सिंह,धामी भोला,मनजिंदर सिंह आदि रहे।