
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टरों द्वारा घायल बदमाश का उपचार किया जा रहा है। वह हथियारों का सौदागर हैं और रुड़की में पिस्टल बेचने के लिए आया था। आरोपित पर 27 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।





हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोनाली पुल शेरपुर गांव के जंगल में बीती देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं मामले की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम साजिद उर्फ पिस्टल निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश बताया गया है।