गुरुवार को होने वाले ब्लाक प्रमुख, जेष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख निर्वाचन को लेकर रुद्रपुर, गदरपुर और बाजपुर में प्रशासनिक तैयारियां तेज हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मतदान स्थलों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बुधवार को गदरपुर व बाजपुर ब्लॉक में आगामी ब्लाक प्रमुख, जेष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान एवं मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सहायक निर्वाचन अधिकारियों व उप जिलाधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदान की गोपनीयता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मतदान कक्ष के भीतर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही मतदान व मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी गौरव पांडेय, डॉ. अमृता शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, बीएस रावत, खंड विकास अधिकारी आतिया प्रवीन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।